द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट प्रकरण में राज्य कांग्रेस कमेटी हटाया जिलाअध्यक्ष को।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जिला कांग्रेस कमेटी रानीखेत के अध्यक्ष नारायण सिंह रावत को निष्क्रियता के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से हटाते हुए दीपक किरौला को पार्टी का कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, श्रेष्ठ पर्यटन गांव के लिए सरमोली गांव का हुआ चयन।

विज्ञप्ति के माध्यम से उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नारायण सिंह रावत पिछले लम्बे समय से पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये कार्यक्रमों में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं जिसके चलते रानीखेत जनपद में पार्टी संगठन की गतिविधियां शून्य प्रायः हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां कार हुई दुर्घटना ग्रस्त एक शव बरामद अन्य लोगों की खोजबीन जारी।

मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा नारायण सिंह रावत की निष्क्रियता का संज्ञान लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं केन्द्रीय नेतृत्व से वार्ता के उपरान्त उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से हटाते हुए दीपक किरौला को कार्यकारी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में घास लेने गई महिला को गुलदार ने किया घायल।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दीपक किरौला से अपेक्षा की है कि वे अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर जनपद रानीखेत में पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *