खानपुर विधायक के कार्यालय में फायरिंग मामले में एसएसपी ने लिया एक्सन एक दरोगा सस्पेंड एक लाईन हाजिर अधिकारियों के साथ एसएसपी ने की बैठक।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ बीते बुधवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय/आवास पर फायरिंग की घटना में एसएसपी एक्शन मोड में है फायरिंग के उपरांत तत्काल मौके पर न पहुचने व घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को समय पर न देने के आरोपों के चलते हरिद्वार एसएसपी द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुड़की धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर व उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। देर रात एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की शुक्रवार की देर रात एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ की मीटिंग आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉 प्रशासनिक लापरवाही पर सख्त हुए मुख्यमंत्री लापरवाह अधिकारियों की बनेगी लिस्ट अनिवार्य सेवानिवृत्ति के निर्देश।

बैठक के दौरान एसएसपी द्वारा जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए निर्देशित किया गया।नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए संपति जब्ति करण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 आज इन जिलों के लिए बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट इस जिले में आठवीं तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित।

वीकेंड या त्योहारों के वक्त ट्रैफिक मैनेजमेंट का विषेश ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जिस क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा होगी उसकी जिम्मेदारी संबंधित यातायात एवं थाना प्रभारी की होगी।प्रचलित बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत किसी भी छात्र छात्राओं को ट्रैफिक संबंधी कोई समस्या न हो इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी की होगी। रात के वक्त प्रभावी रूप से चेकिंग की जाए कोई भी संदिग्ध लगता है तो तत्काल कार्यवाही करें। सत्यापन अभियान को और प्रभावी बनाए AHTU टीम भी समय समय पर स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, होटल आदि जगहों पर जाकर सत्यापन अभियान चलाएं।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, 13 वर्षीय नाबालिग से 33 वर्षीय हैवान 9 महीने में कर रहा था दुष्कर्म पुलिस ने कर्णप्रयाग के श्मशान घाट से आरोपी को किया गिरफतार।

आगामी होली पर्व और रमजान को ध्यान में रखते हुए इंतजामों का आकलन समय से पुलिस प्रबंध सुनिश्चित करें संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और प्रमुख चौकों पर पुलिस बल की तैनाती कर उन स्थानों पर सतर्क निगरानी रखें। उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई करें छोटी-छोटी घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें। समस्त थाना प्रभारी साप्ताहिक रूप से हल्कावार L/O के संबंध में हल्का प्रभारियों से बैठक कर उसकी समीक्षा करें जिससे कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सके। होली पर्व के दृष्टिगत सभी अपने-अपने क्षेत्र में बैठक आयोजित करें और शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए समय से उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉 गौचर, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ वैज्ञानिक चिंतन भी आवश्यक, भारत विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर उन्नति कर रहा है। सारस्वत।

होली के दौरान शराब की तस्करी एवं नकली मावा आदि मिलने की शिकायतें बहुत आती हैं जिससे चेकिंग बढ़ाई जाए एवं संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल में लॉयन ऑर्डर की समीक्षा करें जो लोग शांति व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अवश्य अमल में लाई जाए। थाना क्षेत्र में चेकिंग के लिए रैंक वाइज जिम्मेदारी निर्धारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *