इसी क्रम में 6 सितंबर 2024 को जसोबंता सेनापति, सहायक कमांडेंट के अध्यक्षता में सीमा चौकी बनबसा के द्वारा विशेष सूचना पर आधुनिक मशीनों की सहायता से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। जिस दौरान भरात से नेपाल जा रहे दो व्यक्तियों के सामानों की गहनता पूर्वक जाँच करने पर अन्य अवैध सामानों के साथ 7.65 एम के अवैध 40 जिन्दा राउंड पाए गए।
प्राथमिक पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दिनेश चन्द्र उम्र- 47 वर्ष, पिता-शेर राम पता अल्मोड़ा व सतीश नैनवाल, उम्र 40 वर्ष, पिता चन्द्र दत्त- पता- नैनीताल बताया है।
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा ने फ़ेसबुक प्लेटफार्म पर एक पोस्ट डाल कर बताया कि सतीश नैनवाल बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई है। हालाकि न्यूज़ 13 उत्तर प्रदेश उतराखंड इस बात की पुष्टि नहीं करता परन्तु अन्य लोगों द्वारा भी इस प्रकार की बात लिखी जा रही है।