जल्द ही आम मरीजों का इलाज भी होना शुरू होगा सुशीला तिवारी अस्पताल में।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। देश, प्रदेश, जिले में भी मामले पहले से काफी घट गए हैं। ताजा बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं। एसटीएच में छह मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। अब कम होते संक्रमण के चलते सुशीला तिवारी अस्पताल से दबाव भी कम हो रहा है। इसी कारण अस्पताल प्रबंधन आम मरीजों के लिए ओपीडी खोलने पर मंथन कर रहा है। लिहाजा इसमें बड़ी मदद नए बने जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल की लगेगी।

कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एसटीएच में ही केवल 120 मरीज रह गए हैं। जबकि अस्पताल में 12 आइसीयू व 311 ऑक्सीजन बेड खाली हो चुके हैं। अब बचे हुए भर्ती मरीजों को अस्पताल प्रशासन अस्थायी अस्पताल में भर्ती करने का प्लान बना रहा है। जिसके बाद एसटीएच में अन्य मरीजों के लिए ओपीडी खोल दी जाएगी। हालांकि अभी अंतिम निर्णय लेना बाकी है।

दरअसल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा 36 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया अस्पताल एसटीएच द्वारा ही संचालित किया जाना है। फिलहाल 30 डाक्टर, 22 स्टाफ नर्स समेत अन्य की ड्यूटी तय की है। इसी अस्पताल की मदद से एसटीएच में ओपीडी खोलने की तैयारी की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो आम मरीजों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है।

एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी ने कहा कि अस्थायी कोविड अस्पताल के संचालन की जिम्मेदारी हमें मिली है। ऐसे में शुक्रवार को आगे के प्लान पर बैठक हुई। प्लान यह है कि कोरोना मरीजों को अस्थायी अस्पताल में भर्ती कर एसटीएच में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी खोल दी जाए। उन्होंने कहा कि तैयारी पूरी होने पर जल्द ही इस मामले में निर्णय ले लिया जाएगा।

जब से कोरोना महामारी की दूसरी लहर प्रदेश में आई है, तभी से सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी बंद हैं। कुमाऊं के कोरोना मरीजों को अच्छा इलाज देने के लिए यह फैसला लिया गया था। अब इस वजह से आम बीमारियों से पीड़ित मरीज खासे परेशान हो रहे हैं। इससे आम लोगों को खासी समस्या उठानी पड़ रही है। उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है। बहरहाल एसटीएच प्रशासन के प्लान के अनुसार ओपीडी जल्द खोली जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *