


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (मनान , भैषण गांव, चनौदा) में 45 प्लस के लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण नहीं लग पाई है तथा प्राथमिक विद्यालय मुख्य बाजार सोमेश्वर में 18 प्लस के लोगों को उपलब्ध 50 वैक्सीन लगने का कार्य चल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में 45 प्लस के लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण नहीं लग पाई हैं।
पॉलिटेक्निक विद्यालय ताकुला में 18 प्लस के 50 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने का कार्य चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि कुंती देवी उम्र 75 साल निवासी डोटियाल गांव ताकुला की करो ना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसे दिनांक 16 /5 2021 को बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर किया गया था की मृत्यु होना प्रकाश में आया है।






