गौचर, शराब की दुकान को लेकर व्यापारीयों की आपस में हुई तनातनी, आम लोग चाहते हैं नगर से दुर हो शराब की दुकान।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ नगर क्षेत्र गौचर में शराब की दुकान को ग्रैफ चौक के समीप स्थानांतरित करने के निर्णय को लेकर कुछ व्यापारी समर्थन में तो कुछ व्यापारी विरोध में उतरे। दोनों पक्षों ने अपना ज्ञापन जिला अधिकारी को प्रेषित किया।आम लोगों का मानना है। कि शराब की दुकान मुख्य बाजार से हटकर होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ यात्रा पर मंडराएं संकट के बादल घोड़े- खच्चरों में तेजी से फैलने वाले वायरस की हुई पुष्टि।

नगर पालिका क्षेत्र की शराब की दुकान वर्तमान में मुख्य बाजार में स्थित है। जहां पर सुबह व शाम के समय भारी भीड़ रहती है। इसके अलावा शराब के दुकान के अगल बगल में महिला व्यापारियों की दुकान भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें 👉 रूद्रप्रयाग जिले कै जखोली विकास खंड में नाबालिग ने की घरवालों द्वारा जबरदस्ती शादी कराने की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन के वर्करों ने रुकवाई शादी।

जिसके चलते यहां पर अधिकत्तर महिला उपभोक्ताओं की भीड़ भी रहती है।जो वहां पर खरीद फरोख्त करतीं है। बगल में शराब ठेका होने के कारण महिला व्यापारियों सहित उपभोक्ताओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी के मध्य नगर पालिका ने शराब की दुकान को मुख्य बाजार से स्थानांतरित करने को लेकर ग्रैफ चौक के समीप एक अस्थाई टीन शेड का निर्माण किया है ताकि भीड़ वाले क्षेत्र से शराब की दुकान को स्थानांतरित किया जा सके । नगर पालिका के इस निर्णय से अधिकतर व्यापारी सहमत हैं।अपर बाजार ग्रैफ चौक के व्यापारियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को प्रेषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, बग्वालीपोखर में सुबह की सैर पर निकले ब्यक्ति पर तेंदुए ने किया हमला गंम्भीर हालत में रानीखेत अस्पताल से हल्द्वानी के लिए रेफर।

वहीं दूसरी और जन कल्याण मंच के बैनर तले कुछ व्यापारियों ने भी इसका विरोध करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को प्रेषित किया है उनका कहना कि शराब की दुकान ग्रैफ चौक पर नहीं खुलना चाहिए।

नवनिर्मित टीन शेड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *