चमोली/ नगर क्षेत्र गौचर में शराब की दुकान को ग्रैफ चौक के समीप स्थानांतरित करने के निर्णय को लेकर कुछ व्यापारी समर्थन में तो कुछ व्यापारी विरोध में उतरे। दोनों पक्षों ने अपना ज्ञापन जिला अधिकारी को प्रेषित किया।आम लोगों का मानना है। कि शराब की दुकान मुख्य बाजार से हटकर होनी चाहिए।
नगर पालिका क्षेत्र की शराब की दुकान वर्तमान में मुख्य बाजार में स्थित है। जहां पर सुबह व शाम के समय भारी भीड़ रहती है। इसके अलावा शराब के दुकान के अगल बगल में महिला व्यापारियों की दुकान भी मौजूद है।
जिसके चलते यहां पर अधिकत्तर महिला उपभोक्ताओं की भीड़ भी रहती है।जो वहां पर खरीद फरोख्त करतीं है। बगल में शराब ठेका होने के कारण महिला व्यापारियों सहित उपभोक्ताओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी के मध्य नगर पालिका ने शराब की दुकान को मुख्य बाजार से स्थानांतरित करने को लेकर ग्रैफ चौक के समीप एक अस्थाई टीन शेड का निर्माण किया है ताकि भीड़ वाले क्षेत्र से शराब की दुकान को स्थानांतरित किया जा सके । नगर पालिका के इस निर्णय से अधिकतर व्यापारी सहमत हैं।अपर बाजार ग्रैफ चौक के व्यापारियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को प्रेषित किया है।
वहीं दूसरी और जन कल्याण मंच के बैनर तले कुछ व्यापारियों ने भी इसका विरोध करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को प्रेषित किया है उनका कहना कि शराब की दुकान ग्रैफ चौक पर नहीं खुलना चाहिए।