हल्द्वानी/ यहां फौजी की पत्नी को भगाकर छात्र फरार हो गया है। छात्र को फौजी की पत्नी से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया फौजी की पत्नी अपने बच्चों और पति को छोड़कर छात्र के साथ फरार हो गई। एक महीने बाद वह पुलिस को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मिली और हल्द्वानी लौटी तो बहुत मुश्किल से पति के पास जाने को राजी हुई।
कोतवाली हल्द्वानी में इसको लेकर खूब हंगामा भी हुआ। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले फौजी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं। पुलिस के अनुसार फौजी की पत्नी को इंस्टाग्राम में एक छात्र से प्यार हो गया। दिसंबर 2023 को वह छात्र के साथ भाग हो गई। जब वह घर वापस नहीं लौटी तो पति ने कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो महिला की लोकेशन उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मिली। पुलिस महिला को लेने आजमगढ़ के रवाना हुई तो युवक के साथ महिला पुलिस को मिल गई।
पुलिस ने जब महिला से बातचीत की तो दोनों के बारे में पुलिस को पता चला प्रेम प्रसंग का यह पूरा मामला है। इसके बाद महिला युवक के साथ चली गई युवक बीबीए का छात्र है। पुलिस महिला को समझा बुझाकर हल्द्वानी ले आई है और उसकी काउंसलिंग कराई गई जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। बातचीत के बाद महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।