दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का सितम जारी, कोहरे ने रोकी गाड़ियों की रफ्तार, आईएमडी ने अगले 4-5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

 नई दिल्ली/ राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है एक और कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल है तो वहीं दूसरी ओर घने कोहरे ने रेल सड़क के साथ ही हवाई यातायात पर लगभग ब्रेक लगा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखण्ड में यहां शराब के नशे में मस्त भाजपा नेत्रियों ने जमकर काटा हंगामा।

रविवार को दिल्ली एनसीआर में इतना घना कोहरा छाया हुआ था कि हालत एसे थे 10 मीटर दूर भी दिखाई नहीं दे रहा था। जिसके कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली- एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रविवार सुबह 6:00 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, एसएसपी ने किए लम्बे वक्त से एक ही जगह पर जमे उपनिरीक्षकों के तबादले।

 राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था जो इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी भीषण सर्दी रहेगी परन्तु तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉 लोहाघाट, पुलिस व एसओजी ने 4 लाख की चरस के साथ किया चार तस्करों को गिरफतार।

वहीं आईएमडी के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। इसके साथ ही ठंड से अभी राहत नहीं मिलेगी। वहीं अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे रहने के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा के साथ ही चंडीगढ़ में आज शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *