नागिन ले रही अपने नाग की मौत का बदला? अब तक 5 लोगों की मौत।

न्यूज़ 13 ब्यूरो:-

हापुड़/ जिले में स्थित सदरपुर गांव के लोग इन दिनों दशहत में जी रहे हैं। गांव के लोगों के खौफ का कारण एक जहरीली नागिन है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाम होते ही यह जहरीली नागिन अपने बिल से बाहर आ जाती है और फिर गांव के लोगों को अपना शिकार बनाती है। हाल ही में इस नागिन ने 5 लोगों को डंस लिया। इनमें से तीन की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस नागिन का खौफ गांव के लोगों में है।

यह भी पढ़ें 👉 : अल्मोड़ा, विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन।

खबरों के अनुसार, इस नागिन ने हाल ही में एक महिला और उसके बेटा—बेटी को डंस लिया। दरअसल, एक मकान में महिला अपने बेटा-बेटी के साथ सो रही थी। रात को आकर नागिन ने उन तीनों को डंस लिया। नागिन के डंसने से तीनों की मौत हो गई। अभी गांव के लोग तीन मौतों को भूल भी नहीं पाए थे कि अगले ही दिन फिर नागिन ने गांव के एक अन्य युवक और एक महिला को काट लिया। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उन दोनों की जान बच गई। सांप के खौफ के चलते हापुड़ के सदरपुर गांव के लोगों की नींद उड़ गई। वन विभाग की टीमें सांप को पकड़ने के लिए लगाई गईं। दावा किया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने उस सांप को पकड़ लिया है, जिसने ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया था। टीम उसे अपने साथ ले गई है। अब विभाग जांच-पड़ताल में जुटा हुआ है कि ये सांप किस प्रजाति का है, कितना जहरीला है और कितने वर्ष पुराना है। वन विभाग ने नागिन की पुष्टि नहीं की है लेकिन गांव वाले सांप को नागिन बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 : केदारनाथ उपचुनाव : कांग्रेस की दिल्ली में बैठक, स्क्रीनिंग कमेटी जल्द करेगी 1 का ऐलान।

बताया जा रहा है कि हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में बीते दिनों एक सांप ने मकान में सो रही पूनम और उसके दो बच्चों साक्षी और तनिष्क को काट लिया था, जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई थी। ग्रामीण तीनों का अंतिम संस्कार करके वापस आए ही थे कि रात में ही फिर खबर आई कि सांप ने गांव के ही एक और युवक को काट लिया है। युवक सांप के काटे जाने से अचेत अवस्था में चला गया था। युवक को इलाज के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की पांच टीमें गांव में मौजूद हैं। इसी बीच सांप ने बुधवार को फिर से गांव में एक और महिला को डंस लिया। इस खबर ने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *