रामनगर/ यहां एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग द्वारा गर्भवती होकर एक बच्ची को जन्म देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है नाबालिग के गांव के ही रहने वाले किसी युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की का अपने ही गांव में एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवक ने नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। परन्तु दोनों के प्रेम प्रसंग और ऐसे अंतरंग अवैध संबंधों के बारे में किसी को भनक भी नहीं लगी।
परन्तु आज घर पर अचानक नाबालिग किशोरी के पेट में दर्द हुआ इसकी जानकारी उसने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे।
यहां नाबालिग के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सक भी हैरान रह गए जांच में नाबालिग गर्भवती पाई गई। इसकी जानकारी चिकित्सकों ने जब नाबालिग के परिजनों को दी गई तो वे सन्न रह गये। इस सबके बाद चिकित्सकों ने नाबालिग की नॉर्मल डिलीवरी करवाई।
नाबालिग ने बेटी को जन्म दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस तक भी मामले की खबर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।