चम्पावत/ जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां जिले के पाटी विकासखंड की साधन सहकारी समिति दूबड़ में किसानों का तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन चल रहा है। लेकिन यहां धरना स्थल से एक अनशनकारी रविवार सुबह गायब हो गया । अनशनकारी के अनशन स्थल से गायब होने की खबर फैलते ही यहां सनसनी फैल गई। समिति के सचिव पर किसानों ने गबन के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद किसान एसआईटी जांच की मांग कर रहे हैं।
उत्तराखंड किसान संगठन के बैनर तले संयोजक नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में किसान अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। यहां 4 किसान आमरण अनशन पर बैठे थे लेकिन रविवार सुबह एक अनशनकारी त्रिलोचन सकलानी गायब हो गए । उत्तराखंड किसान संगठन के संयोजक नरेंद्र ने बताया चम्पावत जिला प्रशासन और उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा – अनशनकारियों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा यहां किसानों की सुध नहीं ली जा रही है। यहां किसानों को सड़कों पर भूखा मरने के लिए छोड़ दिया गया है। नरेंद्र उत्तराखंडी ने आरोप लगाते हुए कहा सरकार ने किसानों की होली को बेरंग बना दिया और अब नवरात्र भी छींन लिए हैं।
यहां एक अनशनकारी के गायब होने की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लेकिन तीन अनशनकारी अब भी आमरण अनशन पर डटे हुए हैं।
मंदिर में मिले गायब अनशनकारी
रविवार सुबह धरनास्थल से अनशनकारी के गायब होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। यहां लोग तमाम तरह के कयास लगाने लगे थे । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गायत्त अनशनकारी की खोजबीन शरू की गई।
थाना पाटी के थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस की खोजबीन में गायब अनशनकारी सकदेना के मंदिर में मिले और स्वस्थ थे। बताया जा रहा है गायब अनशनकारी त्रिलोचन सकलानी मंदिर के पुजारी हैं और प्रथम नवरात्र पर धरनास्थल से सीधे मंदिर चले आए ।