पिथौरागढ़/ जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई जारी है। क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा चलाए गए एक विशेष चेकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश जोशी व पुलिस टीम द्वारा दुकान की आड़ में शराब बेचने के आरोप में नरेश कुमार निवासी कुमौड़ को गिरफ्तार किया गया।
उसके खिलाफ धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक मो. आकिल सिद्दिकी व टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान वाहन चालक मनोज सिंह मेहरा, निवासी सन्यूड़ा कण्डारीछीना को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 88 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धार्मिक तथा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 02 वाहन भी सीज किए गए।