केदारनाथ में भारी भीड़ को देखते हुए गर्भगृह के दर्शन बंद, नाराज तीर्थ पुरोहित ने कहा यह परम्परा के है खिलाफ।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए गर्भगृह के दर्शन बंद कर दिए गए हैं। अब सभा मंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं। रोजाना 18 से बीस हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन भक्तों को दूर से ही दर्शन कराये जा रहे हैं। गर्भगृह के दर्शन बंद होने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने नाराजगी व्यक्त की है। इन दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहा है और श्राद्ध पक्ष में यहां की पूजा का विशेष महत्व है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के इस जिले में अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक।

चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी का कहना है कि श्राद्ध पक्ष में यहां की पूजा का विशेष महत्व है। भीड़ जितनी भी हो भक्तों को मंदिर के अंदर के दर्शन होने ही चाहिए। उन्होंने कहा कि वीआईपी को तो मंदिर के गर्भ गृह में भेजा जा रहा है लेकिन जो यात्री रात दो बजे से लाइन में लगे होते हैं उन्हे अंदर नहीं भेजा जाता है। उन्होंने कहा भगवान के लिए सभी भक्त एक समान हैं। सबको एक जैसे दर्शन होने
चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *