


NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-
ऋषि गंगा के उद्गम स्थल में ग्लेशियरों में दरारें पड़ीं होने की ग्रामीणों की सूचना के बाद शनिवार यानी आज वैज्ञानिकों की टीम ने हेलीकॉप्टर से ग्लेशियरों का हवाई सर्वे किया। वैज्ञानिकों की टीम सर्वे की रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। जबकि उधर जोशीमठ से भी आई०टी०बी०पी, एस०डी०आर०एफ और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम भी ग्लेशियरों के हालात का जायज़ा लेने के लिए ऋषि गंगा के उद्गम स्थल के लिए रवाना हो गई है। टीम दो दिन बाद लौटकर जोशीमठ आएगी।
कुछ रोज पहले ही रैणी क्षेत्र के ग्रामीणों के एक दल ने ऋषि गंगा के उद्गम स्थल का मुआयना कर वीडियोग्राफ़ी भी की थी। ग्रामीणों ने प्रशासन को ग्लेशियरों में दरारें पड़ी होने की सूचना दी। और आशंका जताई थी कि ऋषि गंगा में सात फ़रवरी जैसी तबाही फिर दोबारा आ सकती है।








