सरस्वती शिशु मन्दिर खर्ककार्की चम्पावत।सेवानिवृत्त विदाई समारोह।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ सरस्वती शिशु मन्दिर खर्ककार्की चम्पावत में सेवानिवृत्त विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अमरनाथ वर्मा , सेवानिवृत्त शासकीय अधिवक्ता पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर फर्त्याल , भारतीय शिक्षा समिति के निवर्तमान कुमाऊँ सम्भाग निरीक्षक जगदीश चन्द्र पाण्डेय , वर्तमान भारतीय शिक्षा समिति के कुमाऊँ सम्भाग निरीक्षक सुरेशानंदजी

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की जन्मस्थली में सड़क और विद्यालय में पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।

सरस्वती शिशु मन्दिर खर्ककार्की चम्पावत के व्यवस्थापक रुद्र सिंह बोहरा आदि अनेक नगर के सभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर फूलों के गुच्छे व साल भेंट करके भैरव सिंह कार्की का स्वागत किया गया। अमरनाथ वर्मा श्याम नारायण पाण्डेय बहादुर फर्त्याल , गिरीश चन्द्र जोशी , मोहन जोशी , डॉक्टर कमलेश सट्टा रुद्र सिंह बोहरा आदि अनेक वक्ताओं ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, प्रसिद्ध वैष्णो शक्तिपीठ दुनागिरी, जानिए क्यों नहीं चढ़ाई जाती है माता को पशु बलि आखिर मन्दिर परिसर में नारियल भी क्यों नहीं तोड़ा जाता।

नगर संघचालक बची सिंह पुजारी , मोहन जोशी, विद्यालय के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र जोशी , जिला प्रचारक भुवन चन्द्र पाण्डेय, विद्याभारती के प्रान्तीय सदस्य रमेश गिरी आदि अनेक समाजिक कार्य कर्ताओं ने सेवानिवृत्त हो रहे भैरव सिंह कार्की को भेंट व सॉल देकर स्वागत किया निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने सॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महेश चन्द्र पाण्डेय ने किया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां सड़क से लुढ़कते हुए कार गिरी नदी में 3 शिक्षको की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत।

कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में विद्यालय के आचार्य नवीन चन्द्र पाण्डे,नवीन चन्द्र पन्त, आचार्या सरस्वती खर्कवाल, कमला पुनेठा भावना तिवारी , अंजना बिष्ट , सोनी पाण्डेय ने सहयोग किया। सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाचार्य भैरव सिंह कार्की ने उपस्थित सभी विद्वानों, शिक्षाविदों , सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यालय के प्रबन्ध समिति के सम्मानित उपस्थित सभी लोगों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *