दुःखद, अब यहां वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ भारी बारिश के चलते मंगलवार बहुत अमंगलकारी साबित हुआ। राज्य के अल्मोड़ा, उत्तरकाशी में हुई दुर्घटनाओं के बीच देहरादून जिले में एक वाहन पर पहाड़ से पत्थर गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए। थाना कालसी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे थाना कालसी कोटी रोड तुनिया के नजदीक एक वाहन पर पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, भाजपा सकार में जनता महंगाई से त्रस्त,विकास कार्य अवरूद्ध-हरीश रावत।

मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। बताया कि उक्त वाहन में कुल छह व्यक्ति सवार थे। वाहन गांव कोटा मऊ से टमाटर व सवारियों को लेकर सब्जी मंडी, विकासनगर की ओर जा रहा था।दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए हैं। मृतकों के शवों का पंचायत नामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया है। जबकि घायलों को उपचार के लिए विकासनगर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, शिक्षकों की अनियंत्रित कार जा समाई 100 फीट गहरी खाई में, एक शिक्षक की हुई मौत।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में कल सिंह उम्र 60 वर्ष पुत्र मदन सिंह, निवासी कोठा तारली, तहसील कालसी, राधा देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी मुकेश, निवासी कोटा डिमोऊ थाना कालसी और किशन सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र हरिया, निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि वाहन चालक गजेंद्र सिंह, मुकेश और संतराम चौहान घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *