अल्मोड़ा/ कुमाऊं रेजिमेंट के जवान मनीष बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। दुखद खबर मिलते ही उनके परिवार के सदस्य स्तब्ध और गहरे सदमे में हैं। जनपद अल्मोड़ा के द्वाराहाट विकासखंड के कपड़ा गांव निवासी मनीष बिष्ट, जो 18 कुमाऊं रेजिमेंट में चार साल पहले भर्ती हुए थे, उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर के बेहरोट चौकी पर ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई।
मनीष अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनके पिता स्वर्गीय पूरन सिंह बिष्ट एसबीआई में कार्यरत थे और उनकी मृत्यु के बाद मनीष की मां हेमा बिष्ट रानीखेत के स्टेट बैंक में काम करती हैं। परिवार को शनिवार को सेना द्वारा इस दुखद घटना की सूचना दी गई, जिसने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया।
इस खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मनीष की मां और परिवार के अन्य सदस्य अपने सबसे छोटे बेटे के असमय निधन से पूरी तरह टूट गए हैं। गांव वाले और मित्रजन उनके साहस और समर्पण को याद कर रहे हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह वियोग सहने की शक्ति दें।