पौड़ी/ मंगलवार को थाना सतपुली के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि गुमखाल के समीप द्वारिखाल में एक कार संख्या – DL-10CU6560 खाई में गिर गई है, जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता थी।
उक्त दुर्घटनाग्रस्त कार में 1 महिला व 2 पुरुष सवार थे जो एक ही परिवार के सदस्य थे। दिल्ली से अपने गांव कुठारगांव पौड़ी जा रहे थे। गुमखाल के समीप द्वारिखाल में उक्त कार अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर गहरी खाई में उतरकर तीनों व्यक्तियों के शव को रोप व स्नेचर की सहायता से खाई से निकालकर मुख्य सड़क तक लाया गया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक का नाम-
1- विनोद सिंह नेगी पुत्र श्री सोहन सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी-कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल।
2- गौरव पुत्र श्री विनोद सिंह नेगी उम्र 26 वर्ष निवासी- कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल।
3-चंपा देवी पत्नी श्री विनोद सिंह नेगी उम्र 57 निवासी- कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल ।