ऋषिकेश डिपो की बस ने रौंदा बाइक सवारों को एक ही परिवार के चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत पूरा परिवार हुआ खत्म मासूम हुई अनाथ।

न्यूज 13 ब्यूरो लखीमपुर खीरी/ ऋषिकेश डिपो की बस से बड़ा हादसा हो गया लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मंजर देखकर लोगों का कलेजा कांप गया।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत में हल्द्वानी निवासी ब्यक्ति के साथ जमीन खरीद के नाम पर हुई बड़ी ठगी लाखों रुपए लेने के बाद न रजिस्ट्री की न पैसे ही वापस लौटाए।

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में मंगलवार को हादसे ने एक झटके में पूरा परिवार खत्म कर दिया। मां की अंत्येष्टि में शामिल होकर ससुराल लौट रही महिला उसके पति, पुत्र और ससुर की ऋषिकेश डिपो की बस से कुचलकर मौत हो गई। हादसे में मृतका की पांच वर्षीय पुत्री घायल हुई है। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे। वहीं तीन रिश्तेदार और बाइक सवार एक राहगीर भी घायल हुआ है। संसारपुर निवासी नत्थू की पत्नी विद्यादेवी उम्र 65 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार सुबह निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉 अनाप-शनाप खर्चों से बड़ा राज्य का बजट निर्धारित बजट था 250 करोड़ उड़ा डाले 450 करोड़ अब आडिट की तैयारी।

भीरा थाना क्षेत्र के शाहपुर में ब्याही बेटी राधा उम्र 27 वर्ष परिवार सहित उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थी। लौटते वक्त एक ही बाइक पर राधा, उसके पति शिवकुमार उम्र 30 वर्ष बेटा शिवांश उम्र 8 वर्ष बेटी शिवि उम्र 5 वर्ष ससुर रामौतार उम्र 60 वर्ष सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉 इधर धामी सरकार के 3 साल हुए पूरे उधर त्रिवेंद्र रावत ने दिल्ली में चढाई पहाड़ी भोज की कढ़ाई क्या बनाए जा रहे हैं कुछ नए समीकरण।

शाम चार बजे गोला-खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेड़वा पुल के निकट तेज गति से आ रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद डाला। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया। वहां डॉक्टर ने राधा, शिव कुमार, रामौतार और शिवांश को मृत घोषित कर दिया। हादसे में शिवि बाइक से दूर जा गिरी उसे हल्की चोटें आई।
हादसे ने खत्म किया परिवार

खुटार मार्ग पर हुए भीषण हादसे में पलक झपकते ही पूरा परिवार खत्म हो गया। मृतक शिवकुमार और राधा के दो बच्चों में आठ वर्षीय शिवांश की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 गाजियाबाद में तंदूर में थूक कर रोटी बनाने का विडियो हुआ वायरल पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार।

इस भीषण हादसे में मासूम शिवि अनाथ हो गई। घटनास्थल पर रोती बिलखती शिवि को देखकर हर किसी की आंखें छलक आई। हादसे की सूचना मिलते ही संसारपुर चौकी इंचार्ज मोहित पुंडीर और लाल्हापुर गुरुद्वारे की सेवादार जोगा सिंह मौके पर पहुंचे। मोहित पुंडीर एक निजी वाहन और जोगा सिंह अपने कारसेवा वाहन से सभी को लेकर गोला सीएचसी पहुंचे लेकिन हादसा इतना भीषण था कि किसी की जान नहीं बचाई जा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *