


NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-
20 मई को हुई भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ के समीप रडांग बैंड के पास बंद है। मार्ग को खोलने के हर सम्भव प्रयास जारी हैं। नई सड़क बनाकर मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे। लगभग 3 बैंड के क्षतिग्रस्त होने की वजह से बंद हो गया था बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग।
बी०आर०ओ की टीमें जी-जान से लगी हैं मार्ग खोलने में पर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। लगातार दो दिन तक भारी बारिश के चलते चमोली जिले में कई जगह भारी नुकसान हुआ है।








