


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा जनपद के लिए राहत भरी खबर है काफी समय बाद पिछले 24 घंटे में आज यहां कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है।
आज मिली रिपोर्ट के अनुसार ताकुला से 15, द्वाराहाट 2, ताड़ीखेत 4, सल्ट 13, धौलादेवी 21, लमगड़ा 30, चौखुटिया 9, लोधिया बैरियर 5 के अलावा 28 पॉजिटिव केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं।



