चम्पावत/ जिले के अंतर्गत लोहाघाट विकासखंड में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक गांव की महिला द्वारा लोहाघाट थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 5 साल की बेटी के साथ उसके सगे चचेरे दादा ने दुष्कर्म किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहाघाट विकासखंड के एक गांव में रिश्ते के चचेरे दादा ने अपनी पांच वर्षीय पोती के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मासूम ने अपनी माँ को ये बात बताई दादा की इस काली करतूत को सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।
थाना लोहाघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी चचेरे दादा के खिलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (2) के साथ ही पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है साथ ही मासूम का मेडिकल करवाया जा रहा है।