नैनीताल/ भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 और 13 सितंबर 2024 को नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 सितंबर 2024 (गुरुवार) को जिले के सभी शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।
इधर अवकाश के बावजूद सभी शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश का पालन न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।