नैनीताल जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट सभी स्कूलों में अवकाश घोषित।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 और 13 सितंबर 2024 को नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 बलात्कारी भाजपा नेता की सम्पत्ति की होगी कुर्की।

इसके तहत जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश और नदियों में जल प्रवाह बढ़ने की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां बिजली विभाग के भ्रष्ट रिश्वत खोर जेई व उसके सहयोगी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 सितंबर 2024 (गुरुवार) को जिले के सभी शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 दुःखद उतराखंड में कार हादसे में 2 शिक्षकों की हुई दर्दनाक मौत एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल।

इधर अवकाश के बावजूद सभी शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश का पालन न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *