देहरादून/ भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीर वायु सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुश खबरी है भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु सेना के लगभग 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज से ही भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती के आवेदन कर सकते हैं।भारतीय वायुसेना ने आज 7 जनवरी 2025 से ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के आवेदन की मांग शुरू कर दी है।
इस भर्ती के लिए अविवाहित महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु – साढ़े 17 वर्ष
अधिकतम आयु – 21 वर्ष
भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
साइंस स्ट्रीम – अभ्यर्थी इंटरमीडिएट में फिजिक्स
और गणित विषयों के साथ कुल 50% अंक से पास हुआ हो। साथ ही इंग्लिश विषय में भी 50% अंक होना आवश्यक है।
आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम- अभ्यर्थी इंटरमीडिएट में 50% अंक के साथ पास हुआ हो साथ ही इंग्लिश विषय में भी 50% अंक प्राप्त हुए हों।
आधिकारिक वेबसाइट और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण की लिखित परीक्षा 22 मार्च 2025 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख से 24- 72 घंटे पहले ईमेल के माध्यम से एडमिट कार्ड भेजा जाएगा।