अल्मोड़ा के रविन्द्र नेगी अवध ओक्षा को हराकर बने पटपड़गंज के विधायक।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

नई दिल्ली/ पटपड़गंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि उन्हें दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का अवसर मिला।

यह भी पढ़ें 👉 यहां वन क्षेत्राधिकारी सहित 3 वनकर्मियों को पुलिस ने किया गिरफतार वर्षों से वेशकीमती खैर की लकड़ी की तस्करी कर रहा था वन क्षेत्राधिकारी।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद हमारे साथ था। उन्होंने आम आदमी पार्टी को आपदा’ करार दिया था और दिल्ली को बचाने की अपील की थी जिसे जनता ने सराहा और स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, द्वाराहाट में शराब पीकर मुर्गे को लेकर हुआ विवाद दो साथियों ने अपने तीसरे साथी की कर दी निर्मम हत्या।

नेगी ने पिछले विधानसभा चुनावों में मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी और अपनी राजनीतिक पहचान बनाई थी। इस बार पार्टी नेतृत्व को पूरी उम्मीद थी कि नेगी जीत हासिल करेंगे। उन्होंने
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को हराकर चुनाव में सफलता प्राप्त की। नेगी ने इस जीत के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और समर्थकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *