अल्मोड़ा जिले के रवि की MY II में खुल गई किस्मत 3 करोड़ के साथ जीते थार, बुलेट और मोबाइल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ डूंगरा भनोली निवासी रवि बिष्ट ने Myll सर्किल में विगत रात आई पी एल में रॉयल चॅलेंजर बंगलुरु व कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये, एक थार कार, एक बुलेट व मोबाइल फोन जीता है।रवि बिष्ट पुत्र श्री नंदन सिंह बिष्ट ग्राम डुंगरा, तोक चौणी, पोस्ट ऑफिस भनोली, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा निवासी है। जो दिल्ली के एक होटल में सैफ की नौकरी करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में कैसे रहेगा आज मौसम पढ़िए आईएमडी का पुर्वानुमान।

बताया जा है कि कल रात रवि गांव से दिल्ली जा रहे थे और गाड़ी में बैठे बैठे उन्होंने Myll सर्किल में टीम बनाई। रविवार सुबह जब लोगों के उन्हें बधाई के फोन आये तो तब उन्हें करोड़पति बनने की जानकारी मिली। उन्हें थार, बुलेट व मोबाइल गिफ्ट कर दिया है। जबकि 3 करोड़ में से 30 फीसदी आयकर कटौती के बाद उन्हें 2.10 करोड़ रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां 12वी में पढ़ने वाले किशोर ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी से किया दुष्कर्म 6 महीने की गर्भवती होने पर खुला राज।

रवि का परिवार बेहद मध्यम वर्गीय है। उनके पिता गांव में मेहनत मजदूरी करते हैं जबकि मा गृहणी है। एक भाई ने अभी पॉलिटेक्निक किया है। 24 वर्षीय रवि की ऑन लाइन गेम ने जिंदगी बदल दी है। इससे पहले पिछले साल तडकोट गुणादित्य निवासी एक युवक ने भी एक करोड़ रुपये जीते थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *