रानीखेत/ उतराखंड में जंगल एक बार फिर से धधकने लगे हैं। रानीखेत के नजदीक धिंघारीखाल के आरक्षित वन क्षेत्र में अचानक आग धधक उठी। देखते ही देखते तीन हेक्टेयर जंगल जल कर राख हो गया। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
जिसके चलते आस पास के कंपार्टमेंट में आग फैलने से बच गई। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने ग्रामीणों से अपने खेतों में जलती हुई खरपतवार छोड़कर नहीं जाने की अपील की है। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने कहा कि बृहस्पतिवार को आसपास के खेतों में ग्रामीणों खरपतवार जली छोड़ दी गई
जिससे चिंगारी जंगल तक पहुंच गई और जंगल धधकने लगे। आग के कारण तीन हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा जलकर नष्ट हो गई है। हालांकि अल्मोड़ा हाईवे तक लपटें पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।