रानीखेत, सात दिन से लापता ताड़ीखेत के सडका गांव निवासी जीवन का मिला क्षत-विक्षत शव, गुलदार के हमले से मौत की आशंका।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ नैनीताल व अल्मोड़ा जिलों की सीमा पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र के हनुमान मंदिर से एक किमी दूर जंगल में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है। सात दिन से लापता युवक की मौत गुलदार के हमले से हुई बताई जा रही है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां सीओ के बेटे ने अपनी मां को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उतार मौत के घाट।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव की महिलाएं मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गईं थीं। वहां उनकी नजर झाड़ियों के पास पड़े कपड़े, मोबाइल और दूसरे सामान पर पड़ी। महिलाओं ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। पता चला मौके से मिले कपड़े ताड़ीखेत के सड़का गांव के जीवन सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र पदम सिंह के हैं। सूचना के बाद जीवन के भाई पूर्व ग्राम प्रधान दीवान सिंह नेगी ने साथियों साथ जंगल में तलाश की।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां धरने पर बैठे वन बीट अधिकारी के साथ ही वन आरक्षी संघ।

कुछ दूरी पर उन्हें जीवन के फटे कपड़े और खून के निशान दिखे। पास के बरसाती नाले में जीवन का शव मिला। बताया जा रहा है जीवन सात दिन से लापता था। वह कैंची धाम के समीप एक होटल में नौकरी करता था और दिवाली वाले दिन गांव को लौटते वक्त वाहन न मिलने पर जीवन पैदल ही घर
जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *