रानीखेत/ रानीखेत विधानसभा के अन्तर्गत हीरानन्द महाराज मन्दिर भतरौजखान में हीरानन्द महाराज पम्पिग (ककलासौ) पेयजल योजना का रानीखेत विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस पंपिंग पेयजल योजना के बन जाने पर लगभग 26 ग्राम पंचायतों के साथ 46 राजस्व गाँव इस योजना से लाभान्वित होंगे।
विधायक नैनवाल ने कहा कि आज ककलासौ क्षेत्र के लगभग 26 ग्राम सभाओं के 46 राजस्व गांवों के लिए 32 करोड़ रुपए की 6 पंपिंग पेयजल योजनाओं का शुभारंभ किया गया है।
जिसे पूरे क्षेत्र की लगभग 12500 की आबादी लंबे वक्त से पेयजल की उपलब्धता नहीं होने के कारण बहुत परेशान थी और निरंतर इस योजना की मांग कर रही थी। मुख्यमंत्री धामी और हमारे क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं की आपने मेरे अनुरोध को स्वीकार कर इस योजना की स्वीकृति दी।
इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता समीर प्रताप सिह, तहसीलदार नीशा रानी, ब्लाक प्रमुख बेतालघाट आनंदी बधानी, क्षेत्र पंचाय सदस्य हंसा दत्त सती. मंडल अध्यक्ष राम सिह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश राम, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र फर्त्याल (सोनू), ग्राम प्रधान ताड़ीखेत मंजीत भगत, श्याम करगेती,
मंडल अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, मंडल महामंत्री रमेश सिंह खनायत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश उप्रेती, ध्यान सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह बिष्ट, सतीश नैनवाल, प्रदीप पंत, पूरन चन्द्र करगेती, त्रिलोक भतरोजी सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।