रानीखेत, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने राजकीय चिकित्सालय में 80 लाख की लागत से बनने वाले लेबर रुम व प्रशासनिक भवन का किया शिलान्यास।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

 रानीखेत/ गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में अस्सी लाख रुपए की लागत से बनने वाले लेबर रूम और प्रशासनिक भवन का शिलान्यास विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां सो रहे पति की पत्नी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर की निर्मम हत्या, 5 टुकड़े कर फैंका नहर में।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि चिकित्सालय में चिकित्सकों के अभाव की पूर्ति भी शीघ्र की जाएगी। उन्होंने कोरोना काल में चिकित्सालय के चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मचारियों के सेवा भाव की सराहना की साथ ही विश्वास दिलाया कि जिन निर्माण योजनाओं का आज वे शिलान्यास कर रहे हैं उनका उद्घाटन करने भी आएंगे। उन्होंने मोदी सरकार के नौ वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियां भी निनाई। इससे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर सी पंत, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप दीक्षित व अन्य चिकित्सकों ने पुष्प गुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के लिए मौसम विभाग ने किया 31 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी।

इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन नेगी, जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, बिनसर मंडल अध्यक्ष राम सिंह, ताड़ीखेत मंडल अध्यक्ष मुकेश पाण्डे, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सरिता पांडे, मंडल महामंत्री उमेश पंत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पावस जोशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीप भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली,

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, पलक झपकते ही धराशाई हुआ 6 कमरों का रिसोर्ट व रेस्टोरेंट।

भावना पालीवाल, विधायक के चिकित्सालय प्रबंध समिति प्रतिनिधि हर्षवर्धन पंत, जिला मीडिया प्रभारी अश्वनी भगत, नगर मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, जलनिगम निर्माण निगम अधिशासी अभियन्ता हरीश प्रकाश, डॉ दीप प्रकाश पार्की, डॉ संतोष पार्की, कैप्टन महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, सूबेदार नंदन सिंह, पान सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *