रानीखेत वन विभाग की टीम ने तोड़ी लीसा तस्करों की कमर, 152 टिन लीसे से भरे ट्रक को पकड़कर किया जब्त।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ दिनोंक 13-12-2024 को रानीखेत वन क्षेत्र के सौनी डाठ के निकट रानीखेत रामनगर मोटर मार्ग पर 1:10 am मुखबिर खास की सूचना अनुसार अवैध लीसा अभिवहन सम्बन्धी जाँच अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में सर्दी का सितम लोगों के लिए बन रही है मुसीबत पढ़ें मौसम अपडेट।

मार्ग में एक वाहन, वाहन संख्या UP22T7096 EICHER संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसकी जाँच करने पर वाहन चालक द्वारा विभागीय कर्मचारियों के वाहन को क्षति पहुँचाते हुए तेज गति से भागने की कोशिश की गई। अपराधी चलते वाहन को खैरना के समीप छोड़कर फरार हो गये। खैरना पुलिस की मदद से वाहन की जाँच की गई। वाहन में 152 टिन लीसे से भरे हुए पाये गये,

यह भी पढ़ें 👉 यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा महिला दरोगा की मौत पति गंभीर घायल।

जिसकी कीमत लगभग रु 200000 है। संदिग्ध वाहन को विभागीय टीम द्वारा रानीखेत वन क्षेत्र के लीसा डिपों गनियाद्योली में रखा गया है। उच्चाधिकारीयों से प्राप्त निर्देशानुसार अवैध लीसे के अभिवहन में संलिप्त लोगों पर कठोरतम से कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी में ईलाज कराना हुआ महंगा ओपीडी सहित तमाम मदों में इतनी हुई बढ़ोतरी।

टीम में वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा, वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, वन बीट अधिकारी त्रिभुवन उपाध्याय, जगदीश चन्द्र सिंह, सौरभ सिंह जीना एवं खैरना पुलिस की टीम शामिल थी। खैरना पुलिस द्वारा भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *