Skip to content
न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल
भीमताल / उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है। भीमताल में भी बारिश का कहर देखने को मिला है। नगर के बाईपास मार्ग में कुआंताल में रविवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते
पहाड़ी का मलबा लोगों के घरों में जा घुसा। मलबा आता देख लोगों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई।
मुख्य बिंदु
लोगों के घरों तक पहुंचा मलबा
विधायक और SDM ने किया मौके का निरीक्षण
लोगों के घरों तक पहुंचा मलबा
रविवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते रात के वक्त मलबा तीन घरों तक पहुंच गया। जिसे देख घर के लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई।
पीड़ितों ने डर के मारे अपने रिश्तेदारों के घर रात गुजारी। सूचना पर सोमवार को विधायक राम सिंह कैड़ा और एसडीएम प्रमोद कुमार ने मौके का निरीक्षण किया।
विधायक और एसडीएम ने किया मौके का निरीक्षण
मौके का निरीक्षण कर एसडीएम प्रमोद कुमार ने आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
विधायक साम सिंह कैड़ा ने कहा कि पीड़ित परिवारों को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
Post navigation