सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम के तहत देवाल विकासखंड में आयोजित हुआ जन सेवा शिविर

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष के तहत बृहस्पतिवार को देवाल में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ विधायक थराली भूपाल राम टम्टा एवं प्रशासक विकास खंड देवाल डॉ.दर्शन दानू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान बहुउद्देशीय शिविर में सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉 डायट चमोली का पांच दिवसीय अंतर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण संपन्न।

इस शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास से 4 ,आयुर्वेद विभाग से 48, श्रम विभाग से 15, राजस्व विभाग से 5 ,वन विभाग से 23, पशुपालन विभाग से 24 , एन.आर. एल. एम से 16, सौर ऊर्जा से 2, उद्योग विभाग से 3, कौशल विकास के तहत 4, समाज कल्याण से 5, हॉर्टिकल्चर से 13, स्वास्थ्य शिविर से 41 लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं के लाभ उठाएं, इस प्रकार स्वास्थ्य और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 89 ग्रामीणों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत में हल्द्वानी निवासी ब्यक्ति के साथ जमीन खरीद के नाम पर हुई बड़ी ठगी लाखों रुपए लेने के बाद न रजिस्ट्री की न पैसे ही वापस लौटाए।

इस मौके पर एस.डी. एम. पंकज भट्ट,बी.डी. ओ. जयदीप चन्द्र समेत सभी विभागीय अधिकारियों ,कर्मचारियों के साथ- साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *