अल्मोड़ा/ राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में चौघानपाटा गांधी में एक धरने का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष नैनीताल हाई कोर्ट के अधिवक्ता विनोद तिवारी ने ग्राम पंचायत खूंट धामस चाण सेनार रौन डाल को अल्मोड़ा से जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण करने तथा कोसी नदी पर पुल का निर्माण करने और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम से बने जीआईसी खूंट विद्यालय
में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होने को लेकर के सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि सरकार ने 15 दिनों में कड़ा कदम नहीं उठाया तो धरना किया जाएगा उसी क्रम में आज भूख हड़ताल का आयोजन गांधी पर का अल्मोड़ा में किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन कभी महोत्सवों के नाम पर कभी सरकार के 3 साल पूरे होने के नाम पर करोड़ों रुपया पानी में बहा रही है अपने झूठे प्रचार और प्रसार को करने के लिए लेकिन भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की क्षेत्र के लिए सड़क बनाने के लिए पैसा देने में अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A में प्रदत्त मूल अधिकार का भाग और स्कूल में बच्चों को पानी न देना संविधान का विरोध करना है और संविधान विरोधी सरकार को शर्म आनी चाहिए। इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं द्वारा भी जो कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी थे सरकार पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के अपमान करने का आरोप लगाया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अपमान के मूल्य चुनाव में सरकार को चुकाना पड़ेगा यह ऐलान भी किया।
धरना प्रदर्शन में डा भूपेंद्र सिंह वल्दिया जिसमें हनुमान मंदिर वार्ड के पार्षद वैभव पांडे, पैरामिलिट्री ग्राम चाण के ग्राम प्रधानपति जगत प्रसाद, अर्जुन सिंह ग्राम प्रधान सेनार, पूर्व प्रधान मदन सिंह बिष्ट, जोगा सिंह कनवाल, पुरन सिंह, गिरीश नाथ गोस्वामी ग्राम से सैनार के पूर्व प्रधान मदन सिंह बिष्ट, यूकेडी दिनेश जोशी, दीपक आर्य, देवेंद्र मेहता, आशीष जोशी, हिमांशु कांडपाल,समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।