अल्मोड़ा, संस्कृति समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों का समग्र रूप प्रो ढोंडियाल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा, आज 19 अक्टूबर 24 को लक्ष्मण सिंह महर परिसर के वेब हाल में “हमारा समाज, हमारी संस्कृति, हमारी पहचान” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समाज- संस्कृत और भाषा के विविध स्वरूपों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉 सनसनीखेज वारदात, महिला सिपाही का क़ातिल निकला महिला का कांस्टेबल पति, सर काटकर शरीर से फैंक दिया दुर।

शनिवार को परिसर के वेब हॉल में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सोबन सिंह जीना विवि की पूर्व शिक्षा संकाय अध्यक्ष व शिक्षाविद प्रो विजयारानी ढोंडियाल ने कहा कि संस्कृति किसी समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों का समग्र रूप होता है, जो समाज के सोचने, विचारने, कार्य करने, खाने-पीने, बोलने, नृत्य, गायन, साहित्य, कला, वास्तु आदि में परिलक्षित होता है। संस्कृति का वर्तमान रूप किसी समाज के दीर्घकाल तक अपनाई गई पद्धतियों का परिणाम होता है।

यह भी भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की होगी जांच जानिए क्या है वजह।

वहीं मुख्य अतिथि परिसर निदेशक डॉ हेम चन्द्र पांडेय ने कहा कि, समाज विशेष के गौरवशाली इतिहास के साथ ही वर्तमान के रीति-रिवाज व परंपराओं का दर्पण होता है। जो नई पीढ़ी को समाज की विशेषताओं की जानकारी मुहैया कराता है। कहा कि संस्कृति नई पीढ़ी को समाज के धर्म, दर्शन, सभी ज्ञान-विज्ञानों और कलाओं, सामाजिक तथा राजनीतिक संस्थाओं और प्रथाओं से परिचित कराती है। लिहाजा नई पीढ़ी को संस्कारवान व जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए संस्कृति का संरक्षण जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां सड़क पर काल बनकर दौड़ रही थी स्लीपर बस, 8 बच्चों सहित 11 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यशाला की संयोजक डॉ संगीता पवार ने कहा कि संस्कृति से परिचित कराने के लिए सांस्कृतिक संस्थाओं का गठन जरूरी है। इन संस्थाओं के माध्यम से अपनी बोली, रीति-रिवाज, वेशभूषा व खान-पान की जानकारी युवाओं को मुहैया कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्कृति समाज और भाषा तीनों मिलकर देश की तरक्की में अमूल्य योगदान देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, कांडा तहसील में 3 वर्षीय मासूम को निवाला बनाने वाले गुलदार को किया ट्रेंकुलाइज।

इस मौके पर उच्च शिक्षा में अध्ययनरत पिथौरागढ़ जिले के वंचित समुदाय से संबंधित छात्र- छात्राओं की सामाजिक-सांस्कृतिक और शैक्षिक दृष्टिकोण से संबंधित डेटा भी एकत्रित किया गया। तकनीकी सेशन के बाद वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो वीआर ढोंडियाल,

यह भी पढ़ें 👉 छह के खिलाफ, महिला के साथ अश्लील हरकत और मारपीट का आरोप।

डॉ संगीता पवार व प्रकाश चंद्र भट्ट ने वंचितों की सामाजिक सांस्कृतिक एवं भाषाई पहचान पर चर्चा की। इस दौरान डॉ भावना पांडेय, डॉ कौशल किशोर बिजल्वाण, डॉ अर्जुन सिंह जगेड़ा आदि मौजूद रहे। कार्यशाला में बीएड प्रशिक्षु, एनसीसी के कैडेट्स, एनएनएस के वॉलिंटियर समेत परिसर के छात्र-छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *