अल्मोडा/ जनपद अल्मोड़ा के मासी से खबर है यह मासी में भूमियां मंदिर के पुजारी नारायण दत्त उपाध्याय व उनकी पत्नी श्रीमती तारा देवी पर हमला हो गया है, बताया गया है कि हमलावर ने पहले मंदिर का गेट तोड़ा उसके बाद पति, पत्नी पर हमला कर दिया पुजारी के सिर व हाथ मे चोट है।
जबकि पत्नी को 11 टांके लगे हैं l जिसमें 8 टांके सिर पर व 3 टांके नाक में हैं l दोनों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में डॉक्टर दीपक द्वारा किया गया l आपको बता दे कि पुजारी मूल रूप से चंपावत के रहने वाले हैं जो 2017 यानि 7 साल से भूमियां मंदिर में पुजारी हैं।
खबर है कि हमलावर पहले सुबह साढ़े चार बजे आया था जो समझाने पर चला गया फिर पौने सात बजे वह गेट तोड़कर अंदर घुसा और हमला कर दिया l मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा रोष है जबकि पुजारी व उनकी पत्नी दहशत में है , उनका कहना है कि उनकी कभी किसी से कोई रंजिश नही थी फिर भी हमला हो गया ऐसी स्थिति में वह दोनो अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं l इस मामले में चौखुटिया थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज हो गई है l