उत्तराखंड में लगाए जाएंगे 16 लाख घरों में प्रीपेड बिजली मीटर, दिन में अलग तो रात में अलग दरें जाएगी वसूली।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में 16 लाख घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है यूपीसीएल मुख्यालय में इसके कंट्रोल रूम स्थापित हो चुके हैं।उत्तराखंड में प्रीपेड मीटर लगाने के बाद बिजली के दाम तीन हिस्सों में बंट जाएंगे। दिन, शाम और रात की बिजली के दाम अलग-अलग वसूल जाएंगे। दिन में बिजली सबसे सस्ती तो रात को सबसे महंगी मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉 यहां भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की हुई मौके पर ही मौत, तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में भारी टक्कर।

राज्य में 16 लाख घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। यूपीसीएल मुख्यालय में इसके कंट्रोल रूम स्थापित किए जा चुके हैं। ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम अंतिम चरण में है। इस बीच उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर ये है कि उन्हें पूरे 24 घंटे का बिजली का दाम एक जैसा ही नहीं देना होगा। चूंकि दिन में यूपीसीएल सौर ऊर्जा खरीदता है जो कि दो से ढाई रुपये प्रति यूनिट मिलती है। लिहाजा दिन में उपभोक्ताओं को इसी हिसाब से सस्ती बिजली मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा से देहरादून के लिए शूरु होगी हेली सेवा 11 सीटर विमान का ट्रायल हुआ पूरा, जानिए किराए के बारे में।

रात को कोयले और गैस की बिजली से आपूर्ति होती है जो कि अपेक्षाकृत सात से आठ रुपये प्रति यूनिट मिलती है। लिहाजा रात को बिजली के दाम महंगे होंगे। खास बात यह होगी कि आप किस घंटे में कितनी बिजली इस्तेमाल कर रहे हो उसके दाम अलग-अलग लगेंगे। कपड़े धोने से लेकर खेत में सिंचाई जैसे जो भी काम होंगे वह उपभोक्ता दिन में सस्ती बिजली में कर पाएंगे और शाम को खर्च बचाने के लिए बिजली का न्यूनतम इस्तेमाल करेगा।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में आनलाइन मंगाए गए खानें में गोमांस होने की शिकायत पर हुआ जबरदस्त बबाल मामला शांत करने में पुलिस के छूटे पसीने।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि प्रीपेड मीटर लगाने का कोई शुल्क उपभोक्ता से नहीं वसूला जाएगा।

ये भी फायदे होंगे

बिल का झंझट खत्म होगा। बिजली की खपत की पूरी जानकारी मोबाइल पर एप के माध्यम से मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊं कमिश्नर ने जल निगम कार्यालय में मारा छापा गैरहाजिर मिले 4 कर्मचारियों पर की सख्त कार्रवाई।

रियल टाइम उपभोग देखकर बिजली बचा सकेंगे। हर महीने मीटर रीडिंग की जरूरत नहीं होगी। बिल पर लगने वाले ब्याज या विलंब शुल्क से छुटकारा मिलेगा। घर बैठे अपनी बिजली रिचार्ज कर पाएंगे। प्रीपेड मीटर लगाने वालों को बिजली दर में चार प्रतिशत की छूट मिलेगी। रात में बैलेंस खत्म हुआ तो बिना रुकावट बिजली आपूर्ति जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *