हरिद्वार/इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के 10 वें स्थापना दिवस पर आयोजित भारत गौरव सेवा सम्मान कार्यक्रम के तहत पहाड़ी आर्मी संगठन की महामंत्री पौड़ी जिले के पाबों ब्लॉक की पूनम टम्टा को समाज सेवा के लिए भारत गौरव सेवा सम्मान से सम्मानित किया ।
हरिद्वार में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,जनता दल यूनाइटेड( जेडीयू ) राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी राज्य वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल, वन मंत्री सुबोध उनियाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव, अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार , महामंडलेश्वर ललिता नन्द गिरि ,महामंडलेश्वर एवं अवधूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष स्वामी संतोष देव की ।
पूनम टम्टा पौड़ी विधानसभा से पूर्व में चुनाव लड़ चुकी है और वर्तमान में पहाड़ी आर्मी संगठन उत्तराखंड की महामंत्री है जो उत्तराखंड में महिला हिंसा,यौन शोषण,गरीबी उन्मूलन ,शिक्षा, स्वस्थ आदि जवलंत मुद्दों पर लगातार काम कर रही है विगत वर्षो के सामाजिक कार्यों को देखते हुए संस्था ने पूरे देश के 300 लोगो को यह सम्मान दिया है
पूनम टम्टा को यह सम्मान मिलने पर पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत,काग्रेस नेता गणेश गोदियाल, यूकेडी नेता परमिला रावत प्रदेश महासचिव काग्रेस दिनेश चंद्रा,प्रदेश अध्यक्ष पीआरडी हित संगठन प्रमोद मंडरवाल,,रेखा नेगी प्रदेश अध्यक्ष आंगनबाड़ी केंद्र,विकास चंद्रा प्रदेश अध्यक्ष बौद्ध संघ,मनीष टम्टा ,संजय कुमार अध्यक्ष अटल फाऊंडेशन उत्तराखंड,विजय रतूड़ी, आदि ने खुशी जताई और शुभकामनाएं दी ।