देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक की बिटिया ने की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है जहां छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय भीमा मंडावी की बेटी दीपा ने देहरादून में आत्महत्या कर ली है। दीपा देहरादून में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। इस बीच वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी। दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी महिला आयोग की सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस गांव में लगी भीषण आग कई घर आए भीषण आग की चपेट में।

दीपा की आत्महत्या की खबर मिलते ही दंतेवाड़ा में ओजस्वी मंडावी के आवास पर मातम पसर गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दीपा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार अभी आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस से सूचना मिलने पर दीपा के परिजन दंतेवाड़ा से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 पूर्व विधायक कुंवर प्रणव की जबरदस्त गुंडागर्दी विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में तोड़फोड़ कर की जबरदस्त फायरिंग।

भीमा मंडावी की बेटी का नाम दीपा मंडावी है जिसने देहरादून में पीजी में 26 जनवरी को आत्महत्या कर ली परिजनों को जैसे ही ये खबर मिली पूरा परिवार देर रात देहरादून के लिए रवाना हुआ घटना की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा समेत कांग्रेस के अन्य नेता भीमा के घर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉 प्रयागराज में बाबा की शर्मनाक करतूत महिला चेंजिंग रूम में वीडियो बनाते पकड़ा गया।

बताया जा रहा है कि दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा अपने घर आई थी देहरादून में वो अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी लेकिन एक हफ्ते पहले ही वह पीजी में शिफ्ट हुई थी छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी की मौत पर दुख जताया है साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा पूर्व विधायक भीमा मंडावी और राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी की बिटिया दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। फिलहाल देहरादून पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *