अल्मोड़ा/ दन्यां थाना क्षेत्र में हुई वाहन दुर्घटना के मामले में पुलिस ने खंड शिक्षाधिकारी भिकियासैंण के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार गंगोला परतापुर, मेरठ यूपी निवासी मोनू नामक व्यक्ति ने तहरीर सौंपी है। मोनू का कहना है कि उसका भाई उमेश कुमार आठ जनवरी को अपनी बाइक से दन्यां से चलनीछीना जा रहा था। दौड़म के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। कार भिकियासैंण के खंड शिक्षाधिकारी चला रहे थे। घटना में उमेश को गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
उमेश को सीएचसी धौलादेवी से बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद वह उमेश को मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां अब भी उसका इलाज चल रहा है। घायल के भाई ने दन्यां पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।