उत्तराखंड में यहां लग्जरी कार में शराब की तस्करी कर रहे 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफतार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

रामनगर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में नशे के तस्करों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग में एक लक्ज़री वाहन में हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, परिवहन विभाग ने सख्त प्रवर्तन कारवाई करते हुए 71 वाहनों के किए चालान साथ ही 6 वाहनों को किया सीज।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एम.जी. हैक्टर में अवैध शराब की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया।
1- लल्लन कुमार पुत्र स्व. तेज नारायण राम, निवासी नई दिल्ली- 19 प्रीतमपुरा, दिल्ली 110034

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर जिले में यहां की जा रहीं थीं नाबालिगों की शादी पहुंची पुलिस खाली हाथ लौटी बारात
2- एनड्रस केसी पुत्र कान्तन, निवासी आवडी प्रति पट, थाना आवडी, जिला कान्जीपुरम, तमिलनाडु, उम्र 27 वर्ष

बरामदगी
12 बोतल GLENVET SINGLE MALT
12 बोतल लन्दन ड्राईजीन
12 बोतल ओल्ड मोन्क रम

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा जिला पंचायत में प्रशासक तैनात करने का मामला।

04 बोतल ABSOLUT VODKA
48 केन बड वाइजर बियर
उक्त के विरुद्ध थाना रामनगर में एफ. आई. आर. नं. 364/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *