पिथौरागढ़ से नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ कोतवाली धारचुला में 17 नवम्बर 2024 को रांथी धारचुला निवासी एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उनकी नाबालिक भतीजी घर से गायब है कई प्रयासों के बाद भी वह नहीं मिल रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में और सीओ परवेज अली के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां नशे के लिये मांग रहा था पैसे, नहीं मिलने पर कर दी मां की हत्या।

जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि उक्त नाबालिक को अभियुक्त विक्रान्त राठी पुत्र दलवीर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम छिलोरा पो. अब्दुल्लापुर, थाना भावनपुर, मेरठ, उत्तर निवासी ग्राम घनकोशिया, थाना छपरौली, बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश द्वारा विवाह के उद्देश्य से भगाकर ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉 इस दिन से पीपीपी मोड पर संचालित सभी अस्पताल हटाए जाएंगे।

उप निरीक्षक मेघा शर्मा मय पुलिस टीम (अ०3०नि० विषव सिंह और हे०कानि० आन सिंह) ने दोनों अभियुक्तों को बीएनएसएस की धारा एसएस के तहत रांथी, धारचुला से गिरफ्तार किया अभियुक्त विवाह का समझौता करने के लिए रांथी आए थे। अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *