पिथौरागढ़/ यहां 15 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा था
जिसे पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।
युवक पर लगा नाबालिग से रेप का आरोप
एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने 2 नवंबर 2024 को स्थानीय एक युवक के खिलाफ अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म और उसका शारीरिक शोषण करने का लगाया था पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जिसके बाद तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई।
घटना के बाद से लगातार ठिकाना बदल रहा था आरोपी युवक
अभियुक्त घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की टीम गठित की गई थी जहां प्रभारी एसओजी मनोज पांडे के नेतृत्व में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लखनऊ, बिहार, अमृतसर, करनाल, हरियाणा आदि शहरों में अपने ठिकाने बदल रहा था पुलिस व एसओजी टीम ने सर्विलांस की मदद से अभियुक्त को खजुराहो (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।