


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी राजन सिंह रौतेला एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला ओ0पी0 शर्मा के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत, शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों/ कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान 04 व्यक्तियों इन्द्र सिंह, गिरीश चन्द्र जोशी, रमाकांत,देवराज सिंह को लॉकडाउन के दौरान निर्धारित समय के पश्चात दुकान खोलकर सब्जी बेचने पर उपरोक्त चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर धारा- 188/269 भा0द0वि0 व 51 B आपदा प्रबन्धन अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये थाना बलुवाकोट क्षेत्रान्तर्गत आरोपी रवीन्द्र सिंह द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट व लड़ाई झगड़ा करने पर थानाध्यक्ष बलुवाकोट पी0आर0 आगरी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत बिना मास्क के बाजार में घूमते हुए पाये जाने व सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने पर कुल- 180 व्यक्तियों का चालान कर रु0 27,300/- संयोजन शुल्क वसूला गया।








