रुद्रप्रयाग, केदारघाटी के बेडुला गांव में पिता की हत्या करके शव को जलाने वाले दोनों बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ केदारघाटी के बेडुला गांव में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। गुरुवार 6 दिसंबर को अपने पिता बलवीर सिंह राणा की हत्या कर उनके शव का अंतिम संस्कार करने वाले दो बेटों अमित राणा और मनीष राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 आईएमडी का बड़ा अपडेट>> उत्तराखंड के 7 जिलों में होगी बारिश बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन।

पुलिस के मुताबिक पिता और बेटों के बीच लंबे वक्त से पारिवारिक विवाद चल रहा था। बेटों ने आरोप लगाया कि उनके पिता क्रूर स्वभाव के थे और उन्हें लगातार गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते दोनों भाइयों ने मिलकर पिता की हत्या करने का फैसला लिया। हत्या के बाद उन्होंने शव का तत्काल अंतिम संस्कार कर दिया ताकि मामले को छिपाया जा सके। गुप्तकाशी थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य में खस्ताहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के आवास का किया घेराव।

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद हत्या का मुख्य कारण पाया गया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊ कमिश्नर ने सनी लेक प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण अवैध निर्माण व कई अनियमितता मिलने पर अधिकारियों को दिए सख्त कार्रवाई करने के आदेश।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस हर पहलू पर गहराई से छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *