हरिद्वार/ धर्मनगरी में अधर्म होने पर स्थानीय लोग अपने को असहज महसूस कर रहे थे जिसको गंभीरता से लेते हुए लोगों ने पुलिस का सहारा लिया। मामला धर्मनगर हरिद्वार का है।
विगत कुछ दिनों से स्थानीय लोगों की ओर से बस स्टेशन व रेलवे गेट के समीप कुछ बाहरी महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर अपनी ओर आकर्षित करने संबंधी शिकायत मिल रही थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह के अनुसार आज टीमें गठित कर रेलवे गेट नंबर 5 के समीप से 6 महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे करते हुए गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।