पिथौरागढ़ >> 8 लाख की हेरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

पिथौरागढ़/ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध हेरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। कुल मिलाकर दोनों से 8 लाख से अधिक कीमत की कुल 26.84 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई है। पुलिस ने हेरोइन (स्मैक) की तस्करी में लिप्त बुलेट को भी जब्त किया है। एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ की टीम ने चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कुल 26.84 ग्राम हेरोईन बरामद हुई हैं। पुलिस टीम द्वारा चौकी एंचोली पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया था । इस दौरान पुलिस को एक बडी सफलता प्राप्त हुई है।

घाट की ओर से एक तेज रफ्तार बाईक आते हुए दिखाई दी, जिसमें दो लोग सवार थे। बाइक सवार पुलिस को देखकर अचानक मोड़कर वापस जाने का प्रयास करने लगे । शक होने पर दोनों की तलाशी ली तो, आजम कुरैशी के कब्जे से 14.30 ग्राम हेरोईन व योगेश सिंह लुन्ठी के कब्जे से 12.54 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा – 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया । बरामद हेरोईन की कीमत लगभग 805200/- रु आंकी गई है। अभियुक्त की बुलेट बाइक को भी सीज किया गया है। पुलिस द्वारा अभी मामले की जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके ।

यह भी पढ़ें 👉 : मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति के रंगों के साथ भव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन।

अभियुक्तों का नाम – पता:-

22 वर्षीय आजम कुरैशी पुत्र अब्दुल रईस, निवासी -भाटकोट, पिथौरागढ़, 26 वर्षीय योगेश सिंह लुंठी, पुत्र स्व० नरेन्द्र सिंह लुंठी, निवासी लिन्ठ्यूड़ा, पिथौरागढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *