पिथौरागढ़, यहां गांव के ग्राम प्रधान ने नाबालिग के साथ की दुष्कर्म करने की कोशिश पुलिस ने किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ उत्तराखण्ड पिथौरागढ़ जिले एक में ग्राम प्रधान की शर्मनाक हरकत सामने आई है। पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में किशोरी को घर में अकेला पाकर ग्राम प्रधान ने छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे के पीछे भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी से दिल्ली जा रही उत्तराखंड परिवहन की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त।

पुलिस के अनुसार थाना झूलाघाट में एक बालिका ने तहरीर दी थी कि जलतुरी गांव के ग्राम प्रधान जगमोहन द्वारा उसको घर पर अकेली पाकर उसके साथ छेड़खानी और अभद्रता की । बालिका द्वारा विरोध करने पर उसे धमकाया गया कि किसी को इस बारे में न बताये। बालिका ने आपबीती अपने माता पिता को बताई । इसके बात वह तहरीर लेकर थाने पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें 👉 मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेसी उतरे सड़कों पर फूंका पुतला, पढ़िए क्या है पूरा मामला।

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के संज्ञान में मामले के आते ही एसपी द्वारा त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष झूलाघाट को निर्देशित किया। थाना झूलाघाट में अभियुक्त जगमोहन चन्द (ग्राम प्रधान) पुत्र भानी चन्द निवासी ग्राम जलतुरी थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ के विरूद्ध धारा 74/351(1) भारतीय न्याय संहिता व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस होटल में पुलिस ने छापेमारी कर 38 महिला-पुरुषों को किया गिरफतार।

अभियुक्त की गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थाना झूलाघाट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जगनमोहन चन्द को कस्बा झूलाघाट के पास से गिरफतार गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आरती, थानाध्यक्ष झूलाघाट, हेड कांस्टेबल अमरेश मेहता, होमगार्ड तुलसी दत्त भट्ट शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *