पिथौरागढ़/ पल भर में ही यहां चट्टान भरभरा कर गिर गई गनीमत रही कि इस बीच कोई जनहानि नहीं हुई वहीं एसएसबी चौकी और नेपाल चौकी के जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई।
भारी बारिश से दरकी पहाड़ी
पिथौरागढ़ जिले में हर वर्ष मानसून कहर बनकर टूटता है। मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदाओं से कई गांव तबाह हो चुके हैं और कई लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं सीमांत जनपद धारचूला में भी मानसून अपना रंग दिखाने लगा है।
धारचूला तवाघाट आदि कैलाश मोटर मार्ग पर रंगती पुल के समीप भारी भूस्खलन से पहाड़ी दरक गई इस खौफनाक मंजर को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
भूस्खलन के इस मंजर को देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। गनीमत रही कि मार्ग पर उस समय वाहनों की नहीं थी।
जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं एसएसबी चौकी और नेपाल चौकी के जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई।