पिथौरागढ़, जिलाधिकारी ने बकाएदारों से सख्ती से बसूली करने के साथ अवैध शराब पर रोक लगाने के दिए सख्त निर्देश।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में मासिक स्टाफ बैठक संपन्न हुई। इस बीच जिलाधिकारी ने अलग-अलग विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने तहसील स्तर पर लंबित अलग-अलग वादों की समीक्षा के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के साथ ही उप जिलाधिकारियों को राजस्व वसूली करने व इसके लिए की गई कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, नवीन सब्जी मंडी बनी कर चोरी का ठिकाना, जिम्मेदार अधिकारियों के आंख मूंदने के चलते हो रहा है बड़ा खेल।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को जनपद अंतर्गत कूड़े का उचित निस्तारण करने के लिए अभियान चलाकर गधेरो, बाजारों व पार्कों में डाले जाने वाले कूड़े आदि की साफ सफाई करने के निर्देश भी दिए। इस बीच उन्होंने उपजिलाधिकारियों व आबकारी, पुलिस विभाग को जनपद व जनपद अन्तर्गत पर्यटक क्षेत्रों में अवैध शराब पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी डीडीहाट और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को विकासखंड डीडीहाट में नमकीन आदि खाद्य सामग्री तैयार की जा रही हैं उसकी जांच करके आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घास काट रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम।

मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए जिलाधिकारी गोस्वामी ने कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली, वाद निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वादों का त्वरित निस्तारण करें तथा पुराने वादों में जल्द डेट लगाकर प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के साथ ही वसूली में तेजी लाने के निर्देश देते हुए समय से शतप्रतिशत वसूली के लिए बड़े बकायेदारों से सख्ती से वसूली करने की बात संबंधित अधिकारियों को कही।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां हुई सनसनीखेज वारदात घर में घुसकर युवती को गोली मारकर युवक हुआ फरार।

जिलाधिकारी ने पेंशन, आडिट आपत्ति, सूचना अधिकार, चरित्र सत्यापन, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्व परिषद, शासन न्यायालय के संदर्भों पर त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, सेवा अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सभी अधिकारी निर्धारित समय पर कार्य सम्पादित किये जाने हेतु व्यक्तिगत ध्यान देने के निर्देश दिये ताकि अधिनियम की व्यवस्था के तहत आम नागरिकों को सेवाओं का लाभ मिल पाए। बैठक में एसडीएम सदर यशवीर सिंह, धारचूला मनजीत सिंह, मुनस्यारी श्रेष्ठ घुसोला, डीडीहाट खुशबू आर्य, तहसीलदार पिथौरागढ़ विजय गोस्वामी, डीडीहाट पिंकी आर्य व कलेक्ट्रेट के कार्मिक अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *